झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : योगी आदित्यनाथ ने कहा, अयोध्या आयें, रामलला के दर्शन करें और मंदिर निर्माण में भूमिका निभायें
जमशेदपुर : भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जुगसलाई आैर पाेटका में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा काे संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है. इसके एक नहीं दर्जनाें उदाहरण माेदी 2.0 सरकार के गठन के साथ ही लाेगाें ने देखें. […]
जमशेदपुर : भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जुगसलाई आैर पाेटका में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा काे संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है. इसके एक नहीं दर्जनाें उदाहरण माेदी 2.0 सरकार के गठन के साथ ही लाेगाें ने देखें. याेगी ने गाेविंदपुर आैर बागबेड़ा के लाेगाें को अयाेध्या में बनने वाले मंदिर के लिए दिये गये समर्थन के लिए बधाई दी.
आदित्यनाथ ने कहा कि दोबारा केंद्र की सत्ता में नरेंद्र मोदी के आने के छह माह के भीतर दो बड़े काम हुए. मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर एक राष्ट्र-एक विधान का संकल्प पूरा किया. वही दशकों से लटके राम मंदिर मामले का समाधान हो गया. अब अयोध्या ने भव्य रामलला का मंदिर बनेगा. झारखंड के विकास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में एक जैसी सरकार होने पर विकास दाेगुना तेजी से होता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी समस्या को लटकाना नहीं, बल्कि समाधान करना जानते हैं.
उन्होंने लोगों से कहा कि अयोध्या आयें और रामलला के दर्शन करें. मंदिर निर्माण में अपनी भूमिका निभायें. जुगसलाई के भाजपा प्रत्याशी मुचिराम बाउरी के लिए वोट की अपील करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे लोकसभा चुनाव में विद्युत वरण महतो को जिताया, वैसे ही विधानसभा चुनाव में जुगसलाई से मुचिराम बाउरी को विजयी बनाये.