साकची गुरुद्वारा परिसर में फर्जी वोटिंग के आरोप में जमकर हंगामा

जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा परिसर में स्थित स्कूल में बने 292 बूथ में फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए सरयू राय के समर्थकों ने हंगामा किया. सूचना मिलते ही सरयू राय, डीसी व एसपी पहुंचे. सभी ने मामला शांत कराकर इवीएम व कर्मचारियों को सुरक्षित भेजा. सरयू राय ने कहा कि जिस बूथ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 3:10 AM

जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा परिसर में स्थित स्कूल में बने 292 बूथ में फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए सरयू राय के समर्थकों ने हंगामा किया. सूचना मिलते ही सरयू राय, डीसी व एसपी पहुंचे. सभी ने मामला शांत कराकर इवीएम व कर्मचारियों को सुरक्षित भेजा. सरयू राय ने कहा कि जिस बूथ के इवीएम में गड़बड़ी की बात कही जा रही है. उसका नंबर लिख लिया गया है. इवीएम व वीवीपैट मशीन का मिलान किया जायेगा. इसमें अगर गड़बड़ी होगी, तो पता चल जायेगा.

वहीं, उपस्थित लोगों ने बताया कि शाम पांच बजे मतदान बंद हो गया. उसके बाद इवीएम को सील करने के बाद हम सभी को बाहर निकाल दिया गया. शाम लगभग साढ़े छह बजे तक इवीएम रूम में ही रही उसे ले नहीं जाया जा रहा था, देखने गये तो पाया कि एक इवीएम का सील टूटा है. उसमें फर्जी वोट मारा जा रहा है. सवाल उठाये जाने पर कर्मी इवीएम लेकर अंदर भाग गया.

Next Article

Exit mobile version