जमशेदपुर : बिष्टुपुर कीनन स्टेडियम के पास रविवार को अर्धनग्न स्थिति में एक गर्भवती मिली है. महिला की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है. रास्ते से गुजर रही अधिवक्ता कंचन कुमारी मिश्रा समेत अन्य महिलाओं ने बिष्टुपुर पुलिस द्वारा उपलब्ध कराया कपड़ा किसी तरह महिला को पहनाया. वह कपड़े पहनने को तैयार नहीं थी. पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि वह रांची लालपुर की रहने वाली है.
पति और देवर ने टेंपो से रात में उसे यहां छोड़ दिया है. इस दौरान उनलोगों ने उसके साथ मारपीट भी की थी. पीड़िता ने पति का नाम सुनील मुंडा बताया है. पुलिस महिला को कपड़ा देकर चली गयी, लेकिन कुछ समय बाद वापस लौटी. अधिवक्ता कंचन मिश्रा ने बताया कि कॉन्वेंट स्कूल के पास मैदान में महिलाओं का क्रिकेट चल रहा था.
पीड़िता अर्धनग्न हालत में वहां डांस कर रही थी. लोग उसका मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. इसके बाद 100 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने कपड़ा दिया. चाइल्ड लाइन समेत अन्य स्थानों पर फोन कर जानकारी दी. इसके बाद पुलिस की मदद से महिला को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. महिला के शरीर पर जख्म के भी निशान हैं. महिला को पुलिस एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस तो डॉक्टर ने भर्ती लेने से इनकार दिया. इसके लिए दो घंटे तक पुलिस को एमजीएम अस्पताल में मशक्कत करनी पड़ी.
