सरयू राय के समर्थक को दी धमकी, शिकायत दर्ज

जमशेदपुर : गोविंदपुर के घोड़ाबांधा में रहने वाले पूर्व विधायक मंगल राम के बेटे शैलेश करूवा ने रविवार को थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शैलेश ने शिकायत में लिखा है कि शनिवार रात करीब 11 बजे बिरसानगर के अपराधी रूनु यादव, बारीनगर का शाहनवाज, बिष्टुपुर गरमनाला का डब्लू सिंह व विवेक झा उन्हें जान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2019 6:08 AM

जमशेदपुर : गोविंदपुर के घोड़ाबांधा में रहने वाले पूर्व विधायक मंगल राम के बेटे शैलेश करूवा ने रविवार को थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शैलेश ने शिकायत में लिखा है कि शनिवार रात करीब 11 बजे बिरसानगर के अपराधी रूनु यादव, बारीनगर का शाहनवाज, बिष्टुपुर गरमनाला का डब्लू सिंह व विवेक झा उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे. रूनु यादव पिस्टल लेकर आया था.

उसने कहा कि सरयू राय का समर्थन देना महंगा पड़ेगा. गोली मारने की धमकी देने की बात भी शिकायत में लिखी गयी है. साथ ही जाति सूचक आपत्तिजनक शब्द व गाली-गलौज भी चारों युवकों ने दी.
घर के बाहर निकलने पर सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर वहां से फरार हो गये. शैलेश ने इस घटना की जानकारी सरयू राय को देते हुए गोविंदपुर थाने में लिखित शिकायत की है. मालूम हो कि रूनु यादव ने चुनाव के पूर्व ही भाजपा की सदस्यता ली है. शैलेश करूवा ने बताया कि रूनु ने यह भी धमकी दी है कि केस करने पर वह उसके ऊपर गलत आरोप लगाकर दूसरे केस में फंसा देगा.
घोड़ाबांधा िनवासी पूर्व विधायक मंगल राम के पुत्र शैलेश करूवा ने थाने में दर्ज कराया मामला
बिरसानगर निवासी रूनु यादव, बारीनगर के शाहनवाज, गरमनाला के डब्लू सिंह व विवेक झा पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप
चुनाव में सरयू को समर्थन देने को लेकर दी गयी धमकी

Next Article

Exit mobile version