मंडी में पहुंचा अफगानिस्तान का प्याज
सैंपल के तौर पर मंगाया गया था एक टन प्याज, दो घंटे के अंदर ही बिक गयाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: […]
सैंपल के तौर पर मंगाया गया था एक टन प्याज, दो घंटे के अंदर ही बिक गया
जमशेदपुर : कृषि उत्पादन बाजार समिति परसुडीह में मंगलवार को अफगानिस्तान के प्याज की एक खेप पहुंची. मंडी के थोक व्यापारी नरेश कुमार के पास एक टन प्याज सैंपल के रूप में पहुंचा था. उक्त प्याज थोक भाव में 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा गया. डेढ़ से दो घंटे के अंदर सभी प्याज बिक गये.
नरेश कुमार ने बताया कि एक-दो दिनों प्याज की और खेप आने से प्याज के दाम घटने की संभावना है. साथ ही नया प्याज भी मंडी में आना शुरू हो गया है.
हाल तक खुदरा बाजार में 110 से 140रुपये प्रतिकिलों की दर से प्याज बेचा जा रहा था. हालांकि मंगलवार को खुदरा बाजार में अफगनिस्तान का प्याज 100 रुपये प्रति किलोबेचा गया.