अफगानी प्याज के बाजार में आने से 30% िगरा दाम
जमशेदपुर : शहर के बाजार में अफगानिस्तान से प्याज आने के बाद थोक मूल्य में 1000-1500 रुपये तक की कमी दर्ज की गयी है. बुधवार को थोक बाजार में 7000 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल प्याज बिका. खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 80 से 100 रुपये रही. वही, मंगलवार को नासिक से प्याज आने […]
जमशेदपुर : शहर के बाजार में अफगानिस्तान से प्याज आने के बाद थोक मूल्य में 1000-1500 रुपये तक की कमी दर्ज की गयी है. बुधवार को थोक बाजार में 7000 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल प्याज बिका. खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 80 से 100 रुपये रही. वही, मंगलवार को नासिक से प्याज आने के बाद थोक में 8000 से 11000 रुपये तक प्याज के भाव पहुंच गये थे.
इस तुलना में अफगानी प्याज थोक बाजार में मात्र 70 रुपये व खुदरा बाजार में 100 रुपये प्रति किग्रा बिका. व्यापारियों का मानना है कि मंडी में अफगानी प्याज की आवक बनी रही तो कुछ ही दिनों में दाम सामान्य हो जायेगा. अफगानी प्याज नासिक की प्याज से बड़ी, दिखने में आकर्षक और खाने में स्वादिष्ट है. जिसकी वजह से ग्राहक हाथों-हाथ खरीद रहे हैं. नया प्याज का आवक भी मंडी में तेजी से बढ़ रहा है.