profilePicture

सड़क हादसे में एएसआइ और उनकी पत्नी घायल

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एएसआइ नितेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी संजू सिंह घायल हो गयी. एएसआइ नितेश को पैर में चोट आयी है जबकि पत्नी संजू देवी के सिर में चोट लगी है. घायल नितेश कुमार सिंह नया कोर्ट परिसर में बतौर सीसीटीवी इंचार्ज पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2019 2:49 AM

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एएसआइ नितेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी संजू सिंह घायल हो गयी. एएसआइ नितेश को पैर में चोट आयी है जबकि पत्नी संजू देवी के सिर में चोट लगी है. घायल नितेश कुमार सिंह नया कोर्ट परिसर में बतौर सीसीटीवी इंचार्ज पद पर पदस्थापित हैं.

पुलिस ने दोनों को टीएमएच पहुंचाया. संजू सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया जबकि नितेश कुमार को भर्ती किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी टीएमएच पहुंचे और घायल एएसआइ नितेश कुमार सिंह का हाल जाना. नितेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को पूर्णिमा होने के कारण पत्नी के साथ गोलपहाड़ी मंदिर पूजा करने जा रहे थे. इसी बीच बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया. कुत्ता को बचाने में बाइक बेकाबू होकर गिर गयी.

Next Article

Exit mobile version