विद्यार्थियों व शिक्षकों ने जरूरतमदों को कपड़ों का दान दिया
आदित्यपुर : शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एनआइटी जमशेदपुर ने वस्त्रदान शिविर क्लोथ डोनेशन कैंप का आयोजन किया. इसमें संस्थान के सभी विद्यर्थियों, शिक्षक व अन्य लोगों ने बड़े उल्लास के साथ जरूरतमदों के लिए पुराने या छोटे कपड़ों का दान दिया. एनएसएस के अध्यक्ष प्रतीक रंजन, दिव्यांश, शिव रामकृष्णन व अन्य स्वयंसेवी के […]
आदित्यपुर : शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एनआइटी जमशेदपुर ने वस्त्रदान शिविर क्लोथ डोनेशन कैंप का आयोजन किया. इसमें संस्थान के सभी विद्यर्थियों, शिक्षक व अन्य लोगों ने बड़े उल्लास के साथ जरूरतमदों के लिए पुराने या छोटे कपड़ों का दान दिया. एनएसएस के अध्यक्ष प्रतीक रंजन, दिव्यांश, शिव रामकृष्णन व अन्य स्वयंसेवी के साथ टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कपड़ों का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया.
छात्राओं को मिली संविधान की जानकारी
गम्हरिया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से गम्हरिया स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. पीएलवी रूपाली पति की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में छात्राओं को संविधान व अपने मौलिक अधिकारों से अवगत कराया गया.
साथ ही विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. वहीं उन्हें बाल विवाह के दुष्परिणाम, दहेज प्रथा, नशापान, छुआ-छूत आदि जैसी कुरीतियों को समाज से दूर करने की अपील की गयी.