ई-मुलाकात सिस्टम फेल परेशान हो रहे हैं लोग

बंदियों से ऑनलाइन नहीं मिल पा रहे है परिजन पहले आते थे प्रतिदिन 20 आवेदन, अब इसमें आयी भारी कमी जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में इन दिनों ई मुलाकात सिस्टम से बंदियों के परिजनों को मुलाकात करने में परेशानी हो रही है. पहले हर रोज 20 बंदी मुलाकात करते थे. लेकिन पिछले एक माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 3:14 AM

बंदियों से ऑनलाइन नहीं मिल पा रहे है परिजन

पहले आते थे प्रतिदिन 20 आवेदन, अब इसमें आयी भारी कमी
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में इन दिनों ई मुलाकात सिस्टम से बंदियों के परिजनों को मुलाकात करने में परेशानी हो रही है. पहले हर रोज 20 बंदी मुलाकात करते थे. लेकिन पिछले एक माह से इसकी संख्या काफी कम हो गयी है. बंदियों के परिजनों के मुताबिक प्रज्ञा केंद्र के संचालक ई- मुलाकात सिस्टम से मुलाकात कराने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं तथा कभी सर्वर की खराबी या कभी कैमरा के कनेक्ट नहीं होने का बहाना बना कर लौटा देते हैं.
इधर,जेल प्रबंधन द्वारा प्रज्ञा केंद्र संचालकों से इस संबंध में बात की गयी है लेकिन अब तक प्रज्ञा केंद्र संचालक इस मसले पर गंभीर नहीं हैं. हालांकि जेल प्रशासन का दावा है कि कुछ बंदियों ने ई मुलाकात के जरिये परिजनों से बात की है लेकिन पहले की तुलना में इनकी संख्या में कमी आयी है.
क्या है ई मुलाकात सिस्टम. बंदी से मुलाकात के लिए परिजन को पहचान पत्र के साथ नजदीक के किसी प्रज्ञा केंद्र पर जाना पड़ेगा. वहां ई मुलाकात सॉफ्टवेयर के जरिये मुलाकाती अपना फोटो और डिटेल भर कर संबंधित जेल प्रशासन को भेजेगा. फिर जेल प्रशासन उस मुलाकाती का डिटेल व फोटो लेकर संबंधित बंदी को दिखा कर पूछेगा कि वह मुलाकाती से मिलेगा या नहीं. बंदी के राजी होने के बाद जेल प्रशासन मुलाकाती को ऑनलाइन मुलाकात करने का समय देगा.
उसके बाद ऑनलाइन मुलाकात वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये होगा. किसी बंदी से परिजन सप्ताह में अधिकतम दो बार मिल सकेंगे. ऑनलाइन मुलाकात करीब 15 मिनट की होती है.

Next Article

Exit mobile version