शहर में युवकों का उत्पात, युवती को होटल से अगवा कर सड़क पर फेंका

होटल से लौटने के बाद हावड़ा ब्रिज के हुक्का बार में हुई मारपीट, युवती को कार में उठाया जमशेदपुर : पुलिस की सख्ती और सक्रियता के दावों के बीच बुधवार की देर रात बीच शहर में बेखौफ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. शराब के नशे में एनएच के होटल में युवती और उसके चार दोस्तों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 3:10 AM

होटल से लौटने के बाद हावड़ा ब्रिज के हुक्का बार में हुई मारपीट, युवती को कार में उठाया

जमशेदपुर : पुलिस की सख्ती और सक्रियता के दावों के बीच बुधवार की देर रात बीच शहर में बेखौफ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. शराब के नशे में एनएच के होटल में युवती और उसके चार दोस्तों से मारपीट करने के बाद हावड़ा ब्रिज स्थित हुक्का बार में युवकों के बीच दोबारा मारपीट हुई. यहां से देर रात युवती को कार से अगवा कर युवक ले गये और बार से कुछ दूरी पर स्थित डिवाइडर के पास फेंक दिया.

गोलमुरी पुलिस ने युवती को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार की सुबह एसपी सुभाष चंद्र जाट ने होश में आने पर युवती से पूछताछ की.

इसके बाद पुलिस ने गोलमुरी थाना अंतर्गत हावड़ा ब्रिज के पास होटल पैराडाइज में चल रहे हुक्का बार में छापा मारकर हुक्का, शराब की बोतल और आपत्तिजनक सामान बरामद किया. युवती ने एसपी को बताया कि बुधवार की रात वह अपने चार दोस्तों के साथ एनएच स्थित होटल माउंट व्यू गयी थी. वहां खाना-पीने के दौरान पैराडाइज होटल व हुक्का बार का संचालक बर्मामाइंस निवासी अनीश और बारीडीह निवासी रोहन समेत एक अन्य युवक आये. खाने-पीने के दौरान आपस में विवाद हो गयी और मारपीट शुरू हो गयी.

यहां से वह अपने दोस्तों के साथ हावड़ा ब्रिज के पास अनीश और रोहन के ही हुक्का बार पेराडाइज होटल पहुंची. वहां फिर से विवाद हो गया. इसके बाद उन लोगों ने उन्हें कार में बैठाया और कुछ दूरी पर लेकर कार से धक्का देकर गिरा दिया. वह बेहोश हो गयी. आंख खुली तो अस्पताल में पाया.

इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार होटल पैराडाइज रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा था जिसे बंद करा दिया गया है. कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version