तमिलनाडु के डॉक्टर का शव होटल जिंजर में मिला

जमशेदपुर : होटल जिंजर (बिष्टुपुर) के तीसरे तल पर कमरा नंबर 311 से शुक्रवार को तमिलनाडु निवासी डॉ ज्ञान प्रकाश जयराम (42) का शव पुलिस ने बरामद किया. शव बिस्तर पर पड़ा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टीएमएच के शीतगृह में रखवा दिया है. डॉ जयराम 2 दिसंबर को स्वास्थ्य सेवा (ओएचएस) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2019 2:42 AM

जमशेदपुर : होटल जिंजर (बिष्टुपुर) के तीसरे तल पर कमरा नंबर 311 से शुक्रवार को तमिलनाडु निवासी डॉ ज्ञान प्रकाश जयराम (42) का शव पुलिस ने बरामद किया. शव बिस्तर पर पड़ा था.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टीएमएच के शीतगृह में रखवा दिया है. डॉ जयराम 2 दिसंबर को स्वास्थ्य सेवा (ओएचएस) विभाग टाटा स्टील में शामिल हुए थे. होटलकर्मियों के मुताबिक, एक दिसंबर को डॉ ज्ञान प्रकाश जयराम होटल में आये थे. शुक्रवार को उन्हें होटल खाली करना था.

शाम चार बजे तक वह कमरे से नहीं निकले, तो कर्मचारी देखने गये. लेकिन दरवाजा भीतर से बंद था. आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी.

पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला गया, तो ज्ञान प्रकाश जयराम का शव बिस्तर पर पड़ा था. डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. होटल में युवती की हो चुकी है हत्या बिष्टुपुर स्थित होटल जिंजर में पूर्व में मेडिट्रिना अस्पताल की मैनेजर चयनिका कुमारी की हत्या उसके प्रेमी कोलकाता निवासी डॉ रकीबुल हक ने 3 नवंबर 2017 को कर दी थी. हत्या के बाद चयनिका का शव बैग में डालकर डॉ रकीबुल हक होटल से निकला और बैग को स्टेशन के पास रख दिया था. बाद में पुलिस ने डॉ रकीबुल हक को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version