जमशेदपुर : करनडीह सब स्टेशन के विद्युत एसडीओ विश्वंभर प्रसाद के नेतृत्व में शनिवार को गोविंदपुर, गदड़ा और खखड़ीपाड़ा क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान नौ बिजली उपभोक्ताअों को चोरी से बिजली जलाते पाया गया.
उनके घर का तार जब्त करते हुए कनीय विद्युत अभियंता आनंद कुमार कच्छप के बयान पर परसुडीह थाना में बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है. चोरी से बिजली जलाने वालों में लक्ष्मण हेंब्रम, महेश हांसदा, कुनू पूर्ति, हरेंद्र तिवारी, ललन कामद, सूरज रजक, नयन दास, हरि गोप, श्याम नंदन सिंह शामिल है.
बिरसानगर में 35 घरों के कनेक्शन काटे गये : छोटा गोविंदपुर सब स्टेशन ने भुइयांडीह, गोविंदपुर और बिरसानगर क्षेत्र में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 35 बकायेदारों के घर का बिजली कनेक्शन काटा गया. इनके यहां छह हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल बकाया था.
