शीतल छाया के सामने दो गुटों में मारपीट, लहरायी पिस्टल
जमशेदपुर : साकची जुबली पार्क रोड स्थित शीतल छाया के पास शनिवार शाम 8.30 बजे युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट को लेकर मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. दुकानदारों की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची मारपीट करने वाले सभी युवक फरार हो चुके थे. जानकारी के अनुसार दो अलग-अलग कार […]
जमशेदपुर : साकची जुबली पार्क रोड स्थित शीतल छाया के पास शनिवार शाम 8.30 बजे युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट को लेकर मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. दुकानदारों की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची मारपीट करने वाले सभी युवक फरार हो चुके थे.
जानकारी के अनुसार दो अलग-अलग कार पर सवार कुल आठ युवक वहां पहुंचे थे. किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के युवकों विवाद हो गया. विवाद बढ़ने के साथ ही दोनों पक्षों की ओर से युवकों ने पिस्टल निकाल लिया. लोगों की भीड़ बढ़ती देख सभी युवक फरार हो गये.
दुकानदारों ने बताया कि कार सवार कुछ युवक सड़क किनारे कार खड़ी कर अड्डेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर बहस हो गयी. यह बहस मारपीट में बदल गयी. सभी युवक सिदगोड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे. साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी लेकिन सभी युवक फरार हो गये थे. किसी ने मामले में शिकायत नहीं की है.