ग्रामीण क्षेत्रों में किसी को हार्ट अटैक आये, तो पहले इसीजी करें और दवा देकर तत्काल हायर सेंटर भेजें

जमशेदपुर : ग्रामीण इलाकों में बैठने वाले डॉक्टरों के पास अगर हार्ट अटैक का मरीज इलाज कराने के लिए आता है, तो उसका प्राथमिक उपचार कैसे करना है. हार्ट अटैक का लक्षण क्या होता है. किस मरीज को कब हायर सेंटर भेजना है. वहीं पर किस मरीज का इलाज हो सकता है, उसे लेकर रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 6:07 AM

जमशेदपुर : ग्रामीण इलाकों में बैठने वाले डॉक्टरों के पास अगर हार्ट अटैक का मरीज इलाज कराने के लिए आता है, तो उसका प्राथमिक उपचार कैसे करना है. हार्ट अटैक का लक्षण क्या होता है. किस मरीज को कब हायर सेंटर भेजना है. वहीं पर किस मरीज का इलाज हो सकता है, उसे लेकर रविवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया.

इस सेमिनार में उपस्थित ब्रह्मानंद अस्पताल के डॉ अभय कृष्णा ने डॉक्टरों को बताया कि अगर किसी व्यक्ति को छाती में दर्द, तेजी से पसीना आना, सांस फूल रहा है, तो उसको तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए. वहीं अगर ग्रामीण इलाकों में जहां हार्ट अटैक से संबंधित इलाज की कोई सुविधा नहीं है, वैसे जगहों पर सबसे पहले मरीज को मेडिसिन के डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए.
वहां पर डॉक्टर द्वारा सबसे पहले उसके लक्षण की जानकारी लेने के साथ ही इसीजी करना चाहिए, ताकि हार्ट अटैक की स्थिति की जानकारी मिल सके. उसके बाद उस मरीज को खून पतला करने वाली दवा देनी चाहिए और अगर मरीज की स्थिति ज्यादा खराब है, तो उसे दवा देकर तुरंत हायर सेंटर इलाज के लिए भेज देना चाहिए, जहां पर हार्ट से संबंधित इलाज की सुविधा हो.
उन्होंने कहा कि कई हार्ट अटैक के मरीजों को दवा देकर ठीक किया जा सकता है. वहीं कई को ऑपरेशन करने की जरूरत होती है. जो मरीज ठीक हो सकते हैं, उसको दवा देकर, नहीं तो ऑपरेशन से मरीज को ठीक किया जा सकता है.
वहीं इस सेमिनार में उपस्थित टाटा मेन अस्पताल के डॉ मंधान साह, डॉ प्रीति सिंघानिया, डॉ अजय अग्रवाल, डॉ एके बिरमानी ने हार्ट की बीमारी व इससे संबंधित इलाज पर अपने विचार रखें. इस दौरान मुख्य रूप से डॉ संतोष गुप्ता, डॉ निर्मल कुमार, डॉ एके पॉल, डॉ एके आर्या, डॉ पी सरकार, डॉ एनसी सिंघल, डॉ राजू शर्मा, डॉ राम नरेश राय, डॉ मुकेश कुमार, डॉ बेहरा, विजया भरत सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version