जमशेदपुर : कुर्ला एक्सप्रेस से स्वर्णाभूषणों से भरा बैग चोरी
जमशेदपुर : मुंबई एलटीटी शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार को मुंबई से टाटानगर आने के क्रम में पंचानंद मोहंती व उनके परिवार के पास से चोरों ने ट्रॉली बैग की चोरी कर ली. यह घटना ट्रेन के राउरकेला स्टेशन से खुलने के बाद हुई. ट्रॉली बैग में सोने के दो कंगन का सेट, सोने […]
जमशेदपुर : मुंबई एलटीटी शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार को मुंबई से टाटानगर आने के क्रम में पंचानंद मोहंती व उनके परिवार के पास से चोरों ने ट्रॉली बैग की चोरी कर ली. यह घटना ट्रेन के राउरकेला स्टेशन से खुलने के बाद हुई.
ट्रॉली बैग में सोने के दो कंगन का सेट, सोने की एक चेन, सोने की बाली, बच्चे की सोने की बाला, चांदी के दो सिक्के, कपड़ा समेत अन्य जरूरी सामान थे. चोरी हुए स्वर्णाभूषण की कीमत तीन लाख रुपये है. इधर ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर बलरामपुर, पुरुलिया निवासी पीड़ित श्री मोहंती ने चोरों के खिलाफ स्वर्णाभूषण चोरी का मुकदमा दर्ज किया है. मामला दर्ज होने के बाद टाटा रेल पुलिस ने मामले को राउरकेला रेल थाना ट्रांसफर कर दिया है.