झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. पांच चरण में हुए चुनाव के बाद सोमवार को हुई मतगणना में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन ने जीत हासिल की है. मुख्यमंत्री रघुबर दास जमशेदपुर पूर्वी सीट से भाजपा के बागी उम्मीदवार सरयू राय से पीछे चल रहे हैं.
रघुबर दास के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की हार पर कवि कुमार विश्वास ने ट्विटर के जरिये रघुबर दास पर तंज कसा है. कुमार ने लिखा है- ‘सरयू’ की धवल-धार में ‘रघुबर’ डूब गए.
“सरयू” की धवल-धार में “रघुबर” डूब गए😜
#JharkhandElectionResults— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 23, 2019
यहां यह जानना गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण के समय भाजपा में विवाद गहरा गया था. पार्टी में रघुबर दास के विरोधी माने जाने वाले सरयू राय को आखिरी समय तक पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिला, जिसके बाद सरयू राय नेपार्टी छोड़ने का फैसला लिया था और मुख्यमंत्री रघुबर दास के विरोध में चुनाव में उतर गये थे.
सरयू राय के मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव में उतरने के बाद जमशेदपुर पूर्वी सीट पर मुकाबला रोचक हो गया था. बता दें कि सरकार में रहते हुए भी सरयू राय और रघुबर दास के बीच अनबन चल रही थी.