10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोड़ाम से दो राउंड में सहिस रहे आगे, फिर पिछड़ते चले गये

झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने सहिस को तीसरे स्थान पर धकेला जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा सीट पर आजसू पार्टी प्रत्याशी शुरू के राउंड में बढ़त बनाये रहे. अपने गृह क्षेत्र बोड़ाम से उन्होंने बढ़त ली, लेकिन आगे चल कर पिछड़ते चले गये अौर अंत तक तीसरे नंबर पर पहुंच गये. पहले राउंड में सहिस ने […]

झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने सहिस को तीसरे स्थान पर धकेला

जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा सीट पर आजसू पार्टी प्रत्याशी शुरू के राउंड में बढ़त बनाये रहे. अपने गृह क्षेत्र बोड़ाम से उन्होंने बढ़त ली, लेकिन आगे चल कर पिछड़ते चले गये अौर अंत तक तीसरे नंबर पर पहुंच गये. पहले राउंड में सहिस ने 2703 वोट की बढ़त ली थी. पहले राउंड में सहिस को 5829, झामुमो के मंगल कालिंदी को 3126, भाजपा के मुचि राम बाउरी को 2955 वोट मिले थे.

दूसरे राउंड में सहिस को 3242 को बढ़त मिली, लेकिन तीसरे राउंड से मंगल कालिंदी ने बढ़त बनायी. तीसरे राउंड में झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने 445 वोट की बढ़त ली. चौथे राउंड में मंगल ने 1359, पांचवें राउंड में 2527, छठे राउंड में 3303, सातवें राउंड में 7040 नौवें राउंड 15,029, दसवें राउंड में 14,188 की बढ़त ली अौर रामचंद्र सहिस पिछड़ कर तीसरे स्थान पर आ गये तथा भाजपा के मुचिराम बाउरी 31,274 वोट लेकर दूसरे स्थान पर आ गये.

11वें राउंड में मंगल कालिंदी ने 14,228, 12 वें राउंड में 15,792, 14वें राउंड में 15,976, 15वें राउंड में 18,558 16वें राउंड में 16,896, 17वें राउंड में 17,675, 18वें राउंड में 19, 602, 19वें राउंड में 21,337 वोट की बढ़त ली जो अंत तक कायम रही अौर मंगल कालिंदी ने जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें