तीसरे राउंड के बाद बजने लगा सींग बाजा, अंत में मनी होली
जमशेदपुर : को-अॉपरेटिव कॉलेज के बाहर झामुमो कैंप में पहले राउंड से खुशी देखने को मिली. यहां तीसरे राउंड के वोटों की गिनती के समय ही सींग बाजा, नगाड़े की थाप पर झामुमो नेता व कार्यकर्ता झुमने लगे थे. राउंड वार मतगणना की घोषणा के बाद कार्यकर्ता व नेताओं की खुशी अौर उत्साह दोगुना हो […]
जमशेदपुर : को-अॉपरेटिव कॉलेज के बाहर झामुमो कैंप में पहले राउंड से खुशी देखने को मिली. यहां तीसरे राउंड के वोटों की गिनती के समय ही सींग बाजा, नगाड़े की थाप पर झामुमो नेता व कार्यकर्ता झुमने लगे थे. राउंड वार मतगणना की घोषणा के बाद कार्यकर्ता व नेताओं की खुशी अौर उत्साह दोगुना हो जाता था.
टेंट में बहरागोड़ा, फिर घाटशिला, पोटका व जुगसलाई विधानसभा सीट में प्रत्याशी के जीत का अंतर बढ़ने की झामुमो जिला की पूरी टीम झूमती नजर आयी. टेंट के अंदर बाहर अौर कॉलेज के पीछे कार्यकर्ताओं व नेताओं ने होली मनायी. इसमें झामुमो की महिला कमेटी, सभी प्रकोष्ठ, सेल, कोषांग की टीम, झारखंड युवा मोर्चा की टीम मौजूद थी. सबसे पहले सुबह छह बजे झामुमो के घाटशिला से प्रत्याशी रामदास सोरेन पहुंचे थे. यहां काउटिंग एजेंटों के साथ मुलाकात की अौर काउंटिंग टीम के साथ काउंटिंग हॉल में प्रवेश किया.
बढ़त की घोषणा होते ही झामुमो कार्यकर्तओं में जश्न का था माहौल : कार्यकर्ताओं के चेहरे की मुस्कुराहट बता रही थी कि देखो आखिरकर हमारा प्रयास रंग लाया. हमारे प्रयास के आगे किसी राष्ट्रीय दल के बड़े नेताओं का जादू नहीं चला. कार्यकर्ता संजीव सरदार जिंदाबाद, मंगल कालिंदी जिंदाबाद, शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद सरीखे नारे लगा रहे थे. दूसरी ओर करनडीह, सुंदरनगर, बागबेड़ा, सारजामदा, गदड़ा, गोविंदपुर चौक, हाता गोलचक्कर आदि जगहों में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की.
झाविमो के टेंट में पहले राउंड से ही रही उदासी : झाविमो के टेंट में पहले ही राउंड से उदासी दिखने लगी थई. यहां झाविमो जिला अध्यक्ष बबुआ सिंह जिले की पूरी टीम व कार्यकर्ताओं के साथ कैंप किये हुए थे. दोपहर दो बजे के बाद टेंट में उपस्थित घटने लगी. थोड़ी देर के बाद टेंट की कुर्सियां खाली हो गयीं.