विरोधी शक्तियां देश को पहुंचा रही हैं नुकसान

हिंदू पीठ के स्थापना दिवस पर हिंदू धर्म सम्मेलन, घेराबंदी से समाज में आक्रोश जमशेदपुर : हिंदू पीठ की स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को बिष्टुपुर स्थित हिंदू पीठ में हिंदू धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान ध्वज पूजन एवं गणपति पूजन के साथ हिंदू धर्म सम्मेलन की शुरुआत की गयी, इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2019 3:07 AM

हिंदू पीठ के स्थापना दिवस पर हिंदू धर्म सम्मेलन, घेराबंदी से समाज में आक्रोश

जमशेदपुर : हिंदू पीठ की स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को बिष्टुपुर स्थित हिंदू पीठ में हिंदू धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान ध्वज पूजन एवं गणपति पूजन के साथ हिंदू धर्म सम्मेलन की शुरुआत की गयी, इसके बाद भारत माता की आरती की गयी. वहीं, हिंदू पीठ स्थित सिद्धि विनायक मंदिर की घेराबंदी को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों में आक्रोश देखने काे मिला.
मौके पर आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक गुहा राम ने इसे हिंदुओं के प्रति अन्याय बताते हुए कहा कि अगले 10 दिनों में हिंदू पीठ को घेराबंदी को मुक्त करें, अन्यथा हिंदुओ के आक्रोश व प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
विभाग संचालक अभय सामंत ने कहा कि देश में राष्ट्रीय व अराष्ट्रीय शक्तियां पनप गयी हैं, आज जब भारत की सरहदों की तरफ कोई आंख उठा कर नहीं देख सकता, वहीं देश को आंतरिक अराष्ट्रीय तत्वों से जूझना पड़ रहा है. अराष्ट्रीय शक्तियां योजनाबद्ध तरीके से देश को आंतरिक नुकसान पहुंचा रही है, अब हमें संभल जाना चाहिए.
विहिप के प्रांत अधिकारी वीरेंद्र गुप्ता ने बच्चों को घरों पर धार्मिक शिक्षा देने की बात कही, बताया कि विद्यालयों के पाठ्यक्रम से धार्मिक शिक्षा को बाहर कर वर्षों पहले अंग्रेजों ने देश की नींव खोदने का काम किया था, जिसके कारण आज युवा वर्ग भटक गया है. वहीं, हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि हिंदू पीठ शहर के सभी हिंदूवादी संगठनों को एकजुट करने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है.
कार्यक्रम में क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभू सिंह, लक्ष्मण, रवि सिंह, चिंटू सिंह, प्रवीण, शशि, शक्ति, सूर्या चौहान, अक्षय, अभिमन्यु, प्रकाश दुबे, हितेश, आदित्या एवं अन्य को अथितियों ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर किशोर गोलछा, आशुतोष सिंह, सोमनाथ सिंह, रंजीत सिंह, तारक नाथ दास, उषा सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version