मानगो में सीएए व एनआरसी के विरोध में सभा आज और कल, प्रशासन अलर्ट पर
रेलवे ट्रैक व उच्च पथ पर विशेष ध्यान रखने का दिया गया निर्देश जमशेदपुर : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) अौर एनआरसी के विरोध में गुरुवार को संविधान बचाअो संघर्ष समिति अौर शुक्रवार को अॉल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की मानगो गांधी मैदान में होने वाली सभा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. जिले में […]
रेलवे ट्रैक व उच्च पथ पर विशेष ध्यान रखने का दिया गया निर्देश
जमशेदपुर : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) अौर एनआरसी के विरोध में गुरुवार को संविधान बचाअो संघर्ष समिति अौर शुक्रवार को अॉल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की मानगो गांधी मैदान में होने वाली सभा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. जिले में सुरक्षा की कड़े इंतजाम किये गये हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में 90 से अधिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शहर में दो कंपनी रैफ तैनात रहेगी. सभा की ड्रोन अौर चार वीडियो कैमरे से रिकाॅर्डिंग की जायेगी.
एडीएम (विधि व्यवस्था) एनके लाल एवं सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बुधवार दोपहर मानगो गांधी मैदान का दौरा कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. एडीएम व सिटी एसपी ने मैदान से पत्थर, गंदगी हटाने का निर्देश दिया तथा गेटों का जायजा लिया. एडीएम व सिटी एसपी के दौरे के दौरान संविधान बचाअो संघर्ष समिति के संयोजक सैफुद्दीन असदक भी मौजूद थे.
शहर के सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर दमकल की भी व्यवस्था रहेगी. पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं एसएसपी अनूप बिरथरे ने सुरक्षा बल व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का संयुक्त आदेश जारी किया है.