3.85 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य

जमशेदपुर : उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सभागार में 19 जनवरी को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें पल्स पोलियो अभियान एवं इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन की रणनीति पर चर्चा की गयी. सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 6:09 AM

जमशेदपुर : उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सभागार में 19 जनवरी को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें पल्स पोलियो अभियान एवं इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन की रणनीति पर चर्चा की गयी. सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने उपायुक्त को जानकारी दी कि अभियान के दौरान 3.85 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. इसके लिए कुल 2,848 बूथ बनाये जायेंगे.

शहरी क्षेत्र में 1,059 व ग्रामीण क्षेत्र में 1,789 बूथ बनाये जायेंगे. साथ ही 250 मोबाइल टीम काम करेगी. अभियान के लिए कुल वैक्सीनेट 6217, सहिया वैक्सीनेटर 1891 अौर 505 सुपरवाइजर सामूहिक रूप से कार्यरत रहेंगे. 28 दिसंबर तक सभी सीएचसी एवं स्वयंसेवी संगठन द्वारा इस अभियान के लिए माइक्रो प्लान बना कर विभाग को उपलब्ध करा दिया जायेगा, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जायेगी.
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 30 दिसंबर को सभी प्रखंडों में पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए आवश्यक बैठक जरूर कर लें, जिसमें प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहे. मुख्य रूप से जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका की बैठक में उपस्थिति हो, ताकि अभियान शत-प्रतिशत सफल हो सके. अभियान के लिए जनवरी के द्वितीय सप्ताह में पुन: बैठक होगी.
बैठक में डीएमअो, सभी सीएचसी प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी व स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे. उपायुक्त ने बैठक में सिविल सर्जन को ग्राम प्रधान, धर्म गुरुअों, स्वयं सेवी संगठन के प्रतिनिधियों को शामिल करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के स्लम एवं ग्रामीण क्षेत्र के आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के आवासीय क्षेत्र में भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version