चुनाव के बाद को अॉपरेटिव कॉलेज में कई सामान क्षतिग्रस्त
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में पूर्वी सिंहभूम के छह विधानसभा सीटों के लिए जमशेदपुर को अॉपरेटिव कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया था. यहीं सारे इवीएम रखे गये थे. कॉलेज में ही अर्द्ध सैनिक बल भी रह रहे थे. रिजल्ट के बाद कॉलेज खाली हो चुका है लेकिन कॉलेज की आधारभूत संरचना को काफी नुकसान […]
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में पूर्वी सिंहभूम के छह विधानसभा सीटों के लिए जमशेदपुर को अॉपरेटिव कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया था. यहीं सारे इवीएम रखे गये थे. कॉलेज में ही अर्द्ध सैनिक बल भी रह रहे थे. रिजल्ट के बाद कॉलेज खाली हो चुका है लेकिन कॉलेज की आधारभूत संरचना को काफी नुकसान पहुंचा है.
क्लास रूम के कई पंखे टूट गये हैं. नल की टोटी गायब है जिससे लगातार पानी बह रहा है. कई क्लास रूम के अंदर पानी घुस गया है. क्लास रूम के फॉल सीलिंग भी टूट गये हैं. शौचालय की स्थिति खराब है. बेंच -डेस्क टूटे पड़े हैं.
टेबल को भी नुकसान पहुंचा है. वैसे कॉलेज में फिलहाल छुट्टी है इस कारण विद्यार्थी नहीं पहुंचे हैं. लेकिन जब इक्के-दुक्के शिक्षकों ने कॉलेज का जायजा लिया तो पाया कि काफी सामानों को क्षति पहुंची है. लोकसभा चुनाव में भी कंप्यूटर लैब में छेड़छाड़ किया गया था.
कॉलेज के संसाधनों में तोड़फोड़ की जानकारी डीसी को दी जायेगी. कॉलेज में जिस प्रकार पूर्ववत चीजें थी वैसा करने के लिए पत्र लिखा जायेगा ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो.
डॉ वीके सिंह, प्रभारी प्रिंसिपल, जमशेदपुर को अॉपरेटिव कॉलेज