25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार थाने को मिला प्रिंटर मिलेगी शिकायत की प्रिंट कॉपी

जमशेदपुर : टाटा कमिंस कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत शहर के चार थाने को स्कैनर कम जेरॉक्स प्रिंटर मशीन दी गयी है. शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कमिंस के एमडी मनीष झा ने एसएसपी अनूप बिरथरे और डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह की मौजूदगी में प्रिंटर भेंट की. टेल्को, बिरसानगर, गोविंदपुर, गोलमुरी थाने को […]

जमशेदपुर : टाटा कमिंस कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत शहर के चार थाने को स्कैनर कम जेरॉक्स प्रिंटर मशीन दी गयी है. शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कमिंस के एमडी मनीष झा ने एसएसपी अनूप बिरथरे और डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह की मौजूदगी में प्रिंटर भेंट की.

टेल्को, बिरसानगर, गोविंदपुर, गोलमुरी थाने को मिले इन प्रिंटर का उपयोग आम लोगों के लिए होगा. थाना में शिकायत दर्ज करने के बाद उसकी कॉपी के तौर पर उसकी जेरॉक्स के लिए पहले बाहर जाना होता था. लेकिन अब यह सुविधा थाना में ही कर दी गयी है. हर शिकायतकर्ता को शिकायत लिखने के बाद उसकी कॉपी तत्काल वहीं दे दी जायेगी. यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी.
साझा नागरिक मंच के 13 पर होगा केस
जमशेदपुर. 144 का उल्लंघन कर 19 दिसंबर को साकची गोलचक्कर अौर आम बागान मैदान से रैली निकाल कर उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले अौर नागरिकता संशोधन कानून की प्रति जलाने पर साझा नागरिक मंच के 13 लोगों पर कोर्ट खुलने के बाद केस दर्ज किया जायेगा.
19 दिसंबर को साझा नागरिक मंच व वामपंथी संगठनों ने आदर्श आचार संहिता अौर 144 लागू होने के बाद भी जुलूस निकाली थी अौर प्रदर्शन किया था. पूर्व में मंच के 10 लोग चिह्नित किये गये थे. उपायुक्त ने बताया कि 13 लोगों पर कोर्ट में केस दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें