23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादनगर में प्याज चोरी करते पकड़ाने पर दुकान में लगायी आग

जमशेदपुर : आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर एक के निकट प्याज चोरी रोकने पर बसंती डे नामक महिला की सब्जी दुकान में आग लगा दी गयी. आग लगाने में यूसुफ व लाल को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. आगजनी में महिला को लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. बसंती […]

जमशेदपुर : आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर एक के निकट प्याज चोरी रोकने पर बसंती डे नामक महिला की सब्जी दुकान में आग लगा दी गयी. आग लगाने में यूसुफ व लाल को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

आगजनी में महिला को लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. बसंती रोड नंबर एक के ही दीपासाई हरिजन बस्ती इलाके की रहने वाली है. बसंती के अनुसार एक सप्ताह पहले उसके दुकान में एक महिला सब्जी लेने आयी थी. सब्जी लेने के दौरान ही वह प्याज चुराने लगी.
उसे प्याज चुराते हुए बसंती की बेटी ने देखा और उसका हाथ पकड़ लिया. उसके बाद वहां हंगामा हो गया. प्याज चोरी करने वाली महिला के समर्थन में वहां लोग आ गये. उन लोगों ने उसे धमकी दी. उसमें यूसुफ और लाल को वह जानती है. उसने एफआइआर में लिखा है कि उन लोगों ने ही उस हंगामे के बाद उसकी दुकान को निशाने पर लेते हुए आग लगायी है.
इधर पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है. इसमें पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया है. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक आग लगाकर कोहिनूर टावर के पीछे दीपासाई वाले इलाके की तरफ भागता हुआ दिखायी दे रहा है.
पुलिस के अनुसार तड़के तीन बजे वहां से पेट्रोलिंग पार्टी पार हुई थी. उसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है. बसंती देवी ने बताया कि वह 15-20 साल से उस इलाके में दुकान लगा रही है, लेकिन कभी भी उसे दिक्कत नहीं हुई, लेकिन प्याज की चोरी रोकने पर उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया.
टीआरएफ कॉलोनी के दो क्वार्टरों में चोरी
जमशेदपुर. टेल्को थाना क्षेत्र के टीअारएफ कॉलोनी में एक ही रात में चोरों ने ताला तोड़ कर दो क्वार्टरों में नकद समेत लाखों के आभूषण की चोरी कर ली. कॉलोनी के नीम रोड स्थित क्वार्टर नंबर टी/3-67 निवासी टीअारएफ कर्मचारी डिब्बईरु श्रीनाथ वारा और अशोक रोड के क्वार्टर नंबर टी/3-64 में रहने वाले रवि झा के घर चोरी हुई.
घटना 22 दिसंबर की है. दोनों मकान के मालिकों ने थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. डिब्बईरु श्रीनाथ वारा ने बताया कि 22 दिसंबर को वे अपने परिवार के साथ मां सुशीला देवी के इलाज के लिए रांची गये हुए थे.
24 को जब घर लौटे तो चोरी की जानकारी हुई. आशंका है कि 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे के बीच चोरी हुई है. बाथरुम के वेंटीलेटर से बदमाशों ने घर में प्रवेश किया. फिर पीछे के दरवाजे का ताला तोड़ बदमाशों ने कमरे के अलमारी में रुपये व गहनों की चोरी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें