संपत्ति विवाद में विधवा व उसकी बेटी को पीटा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
जमशेदपुर : सोनारी नर्स क्वार्टर में रहने वाली भाग्यवती साहू और उनके ससुराल वालों के बीच चल रहा संपत्ति विवाद शनिवार को मारपीट में बदल गया. विधवा भाग्यवती का आरोप है कि ससुराल वाले संपत्ति से बेदखल करने के लिए उन्हें और उनकी बेटियों को तंग कर रहे हैं और उनके साथ मारपीट की जा […]
जमशेदपुर : सोनारी नर्स क्वार्टर में रहने वाली भाग्यवती साहू और उनके ससुराल वालों के बीच चल रहा संपत्ति विवाद शनिवार को मारपीट में बदल गया. विधवा भाग्यवती का आरोप है कि ससुराल वाले संपत्ति से बेदखल करने के लिए उन्हें और उनकी बेटियों को तंग कर रहे हैं
और उनके साथ मारपीट की जा रही है. शनिवार को भी ससुराल वालों ने उनके और बेटियों के साथ मारपीट की. उनके सीने में गंभीर चोट आयी है. भाग्यवती अपनी तीन बेटियों के साथ सोनारी थाना पहुंची. पुलिस भाग्यवती देवी को एमजीएम अस्पताल पहुंचाकर चली गयी. भाग्यवती और उनकी बेटियों का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत नहीं सुन रही है.
बेटियों ने बताया कि पुलिस के पास जाने से उनके ऊपर ही केस कर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है. मालूम हो कि गुरुवार रात संपत्ति विवाद में ससुर सेवक दास, देवर गुरुचरण दास उनकी पत्नी पिंकी दास, बेटा मनीष ने मिलकर भाग्यवती और तीन बेटियों की पिटाई कर घर से निकालने का प्रयास किया था.
पिटाई से भाग्यवती समेत एक बेटी को चोट आयी है. उन्हें एमजीएम अस्पताल में एडमिट किया गया था. भाग्यवती देवी की शादी वर्ष 1990 में हुई थी. उनके पति अशोक दास का वर्ष 2010 में देहांत हो गया. इस बीच देवर गुरुचरण दास ने धोखे से संपत्ति अपने नाम कर ली. इसमें ससुर सेवक दास ने भी साथ दिया.