17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोका लगा व मीटर बाइपास कर बिजली चोरी में 15 धराये

जमशेदपुर : बिजली विभाग की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की गयी और चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थानों में केस दर्ज कराया गया. साथ ही जुर्माना भी लगाया गया. कदमा क्षेत्र में कनीय विद्युत अभियंता गंभीर राजवार के बयान पर अनम अहमद, सुब्रतो चक्रवर्ती, आर मेनन, उज्ज्वल मंडल, […]

जमशेदपुर : बिजली विभाग की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की गयी और चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थानों में केस दर्ज कराया गया. साथ ही जुर्माना भी लगाया गया. कदमा क्षेत्र में कनीय विद्युत अभियंता गंभीर राजवार के बयान पर अनम अहमद, सुब्रतो चक्रवर्ती, आर मेनन, उज्ज्वल मंडल, एच लाल, रतना राय, ज्योतिन मुखी के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

वहीं, बागबेड़ा क्षेत्र में भी चोरी से बिजली जलाने को लेकर कार्रवाई करते हुए बागबेड़ा थाने में कनीय विद्युत अभियंता अमीर हमजा के बयान पर ईश्वर मुखी, गोंडा देवी, प्रदीप कुमार सिंह, मुन्ना महतो, सत्येंद्र शर्मा, परमेश्वर भूमिज, घासीराम सरदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके अलावे जुगसलाई पटनहिया मोहल्ला के आजाद खान के खिलाफ भी बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया है.
करनडीह- खासमहल क्षेत्र में दो घंटे गुल रही बिजली
जमशेदपुर. जुगसलाई सब स्टेशन के अंतर्गत कई क्षेत्रों में दो घंटे तक बिजली गुल रही. शनिवार को 11 केवी एएमडी में काम करने को लेकर शट डाउन लिया गया था. इस वजह से खासमहल फीडर के गोलपहाड़ी, चारखंभा, झारखंड नगर, राधा नगर में बिजली नहीं रही. काम पूरा होने पर बिजली आपूर्ति की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें