जमशेदपुर : दुलाल के बयान से मारवाड़ी समाज में नाराजगी

जमशेदपुर : मानगाे गांधी मैदान में शुक्रवार को अॉल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट की सभा में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां द्वारा मारवाड़ी समाज के खिलाफ की गयी टिप्पणी से मारवाड़ी समाज के लाेगाें में राेष है. शनिवार काे मारवाड़ी समाज के लोगों ने उपायुक्त की अनुपस्थिति में उपविकास आयुक्त से मिलकर लिखित शिकायत की आैर मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2019 9:23 AM
जमशेदपुर : मानगाे गांधी मैदान में शुक्रवार को अॉल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट की सभा में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां द्वारा मारवाड़ी समाज के खिलाफ की गयी टिप्पणी से मारवाड़ी समाज के लाेगाें में राेष है.
शनिवार काे मारवाड़ी समाज के लोगों ने उपायुक्त की अनुपस्थिति में उपविकास आयुक्त से मिलकर लिखित शिकायत की आैर मांग पत्र साैंपा. इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. मानगो गांधी मैदान में अपने संबोधन के दौरान दुलाल भुइयां ने कहा था कि सरकार (रघुवर सरकार ) ने उन पर आय से अधिक संपत्ति के 60 से अधिक मामले दर्ज किये. जेल भेजा.
वह पूछना चाहते हैं कि क्या सरकार ने कभी किसी मारवाड़ी को आय से अधिक संपत्ति रहते हुए जेल भेजा? मौके पर ज्ञापन सौंपनेवालाें में जमशेदपुर चेंबर अॉफ कॉमर्स के संरक्षक मोहनलाल अग्रवाल, अध्यक्ष आलोक चौधरी, कॉमर्शियल टैक्स बार एसाेसिएशन के चेयरमैन मुरलीधर केडिया, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल काबरा, जिला अध्यक्ष उमेश शाह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version