अब एसपी ऑफिस में शिकायत के लिए नहीं जाना पड़ेगा सरायकेला
सरायकेला/आदित्यपुर : जिले के दूर दराज थाना क्षेत्र के लोगों को अब अपनी समस्या लेकर जिला पुलिस कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. अब थाना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी समस्याएं रख सकेंगे. वहीं पुलिस पदाधिकारी ऑन द स्पॉट समाधान करेंगे. इसकी शुरुआत जिला पुलिस ने सोमवार को किया. यह आम लोगों के […]
सरायकेला/आदित्यपुर : जिले के दूर दराज थाना क्षेत्र के लोगों को अब अपनी समस्या लेकर जिला पुलिस कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. अब थाना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी समस्याएं रख सकेंगे. वहीं पुलिस पदाधिकारी ऑन द स्पॉट समाधान करेंगे. इसकी शुरुआत जिला पुलिस ने सोमवार को किया. यह आम लोगों के लिए दो जनवरी से शुरू होगी. पहले दिन सभी थाना के प्रभारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर थाना स्तर पर अपराध की समीक्षा की गयी.
एसपी कार्तिक एस ने बताया कि जिले के सभी थानों को जिला मुख्यालय से कनेक्ट कर दिया गया है. जिले के दूर दराज क्षेत्र जैसे कुकड़ू, ईचागढ़, कुचाई सहित विभिन्न थाना क्षेत्र के लोग अपनी समस्या लेकर जिला ऑफिस आते हैं. इसके लिए समय के साथ आर्थिक हानि होती है. इसे देखते हुए जिला पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समाधान करने की पहल की है.
लोहरदगा और बोकारो में सफल रहा है प्रयोग : एसपी ने बताया कि इसके पहले लोहरदगा व बोकारो में इस तरह की तकनीक का थाना स्तर पर प्रयोग किया जा चुका है. यह काफी सफल रहा है. मौके पर एसडीपीओ सरायकेला राकेश रंजन, एसडीपीओ चांडिल धीरेंद्र बंका व डीएसपी चंदन कुमार वत्स भी उपस्थित थे.
सोमवार व गुरुवार को एसपी रहेंगे मौजूद :वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समस्याएं सुनने के लिए सोमवार व गुरुवार को एसपी खुद रहेंगे, जबकि एसडीपीओ सरायकेला मंगलवार व शुक्रवार को रहेंगे. वहीं डीएसपी मुख्यालय चंदन कुमार वत्स बुधवार व शनिवार को शिकायत का समाधान करेंगे.
सोमवार से शनिवार तक मिलेगी सुविधा
एसपी ने बताया कि इस तकनीक में फरियादी पुलिस कार्यालय के बजाय थाना जाएंगे. यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में सीधे अधिकारियों को अपनी समस्याओं से रू-ब-रू करा सकेंगे. सोमवार से शनिवार को (छुट्टी दिन को छोड़कर) 12 बजे से दो बजे तक अपनी समस्या रख सकेंगे. एसपी ने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्राप्त शिकायतों का ऑन द स्पॉट समाधान किया जाएगा.
नवंबर में बेहतर ड्यूटी के लिए आदित्यपुर व कपाली थाना प्रभारी सम्मानित
सरायकेला. पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने आदित्यपुर के थाना प्रभारी सुषमा कुमारी व कपाली के ओपी प्रभारी प्रकाश कुमार रजक को नवंबर में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया. एसपी ने बताया कि प्रत्येक माह जिले के दो पुलिस पदाधिकारी को उनके बेहतर कार्य के लिए स्टार रैंक मिलेगा.
इन दो पदाधिकारियों का नाम जिला पुलिस कार्यालय में अंकित किया जायेगा. प्रत्येक माह होने वाली क्राइम मीटिंग के दौरान माह के दो बेहतर पुलिस पदाधिकारी का नाम जारी किया जायेगा. मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन,डीएसपी चंदन वत्स व एसडीपीओ चांडिल धीरेन्द्र बंका समेत अन्य उपस्थित थे.