मोहित हत्याकांड : होटल मालिक समेत तीन को जेल

सरायकेला/चांडिल : मानगो जवाहरनगर निवासी मोहित प्रसाद की हत्या में चांडिल पुलिस ने उसके दोस्त राजा सिंह, भूतनाथ होटल के मालिक शंकर महतो व स्टाफ कैलाश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिला पुलिस कार्यालय में सोमवार को एसडीपीओ धीरेंद्र बंका ने पत्रकारों को बताया कि 25 दिसंबर को मोहित प्रसाद की हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2019 8:53 AM

सरायकेला/चांडिल : मानगो जवाहरनगर निवासी मोहित प्रसाद की हत्या में चांडिल पुलिस ने उसके दोस्त राजा सिंह, भूतनाथ होटल के मालिक शंकर महतो व स्टाफ कैलाश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जिला पुलिस कार्यालय में सोमवार को एसडीपीओ धीरेंद्र बंका ने पत्रकारों को बताया कि 25 दिसंबर को मोहित प्रसाद की हत्या कर शव चांडिल नहर के किनारे फेंक दिया गया था. मोहित के भाई ने उसके दोस्त राजा सिंह उर्फ सुधांशु शेखर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जांच के क्रम में पुलिस ने राजा सिंह समेत शंकर महतो (भूतनाथ होटल का मालिक) और होटल कर्मी कैलाश महतो को गिरफ्तार किया है.
एसडीपीओ ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी कि 24 दिसंबर को राजा सिंह और मोहित कुमार बाइक से साथ निकले थे. दोनों ने भूतनाथ होटल फदलुगोड़ा चांडिल में बैठकर शराब पी. यहीं मोहित की हत्या कर दी. होटल मालिक शंकर महतो व स्टाफ कैलाश महतो ने शव को टेंपो (जेएच-05 एई2801) से आसनबनी नहर के किनारे ले जाकर फेंक दिया.

Next Article

Exit mobile version