चलती बोलेरो में लगी आग अग्निशामक से पाया काबू

जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर के पास मंगलवार की दोपहर चलती बोलेरो में अचानक ही आग लग गयी. इंजन से धुंआ उठता देख चालक ने बोलेरो रोकी और उसके अंदर मौजूद महिला और बच्चों को बाहर निकाला. बोलेरो सरायकेला यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह की थी, जिसे वे खुद चला रहे थे. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2020 9:29 AM

जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर के पास मंगलवार की दोपहर चलती बोलेरो में अचानक ही आग लग गयी. इंजन से धुंआ उठता देख चालक ने बोलेरो रोकी और उसके अंदर मौजूद महिला और बच्चों को बाहर निकाला. बोलेरो सरायकेला यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह की थी, जिसे वे खुद चला रहे थे.

इस संबंध में अवधेश सिंह ने बताया कि वह साकची में अपने परिवार के साथ बाजार करने पहुंचे थे. वापसी के क्रम में बोलेरो से अचानक ही धुंआ निकलने लगा, तो उन्होंने बोलेरो रोकी और पास के पेट्रोल पंप कर्मियों से मदद मांगी. पेट्रोल पंप में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत ही अग्निशामक यंत्र से आग को बुझाया.

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर साकची ट्रैफिक थाना प्रभारी कृष्ण नाथ पांडा जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर खड़ी बोलेरो को साइड करवाया. बाद में मैकेनिक के आने पर गाड़ी को ठीक करवा वाहन मालिक रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version