जमशेदपुर: परसुडीह थानांतर्गत कीताडीह के देवी कुंज के पास स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे गिरने से 20 माह की युक्ता की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह 11.15 बजे की है. घटना के तुरंत बाद बच्ची को साईं मेडिकल ले जाया गया.
जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे टीएमएच ले जाया गया. टीएमएच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के शव को शीतगृह में रखा गया है. बच्ची के पिता यसबीर दलाई ठेकेदार हैं और युक्ता उनकी इकलौती संतान थी. घटना के समय वह बाहर थे. सूचना पाकर यसबीर टीएमएच अस्पताल पहुंचे. यसबीर समेत बच्ची के दादा-दादी व मां का रो-रो कर बुरा हाल है. परसुडीह पुलिस के मुताबिक बच्ची के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गयी.
खेलने के दौरान बालकोनी से गिरी बच्ची. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर फ्लैट संख्या 35 में यसबीर दलाई का परिवार रहता है. यसबीर का छोटा भाई जीआरपी में श्यालदा में पदस्थापित है. घटना के समय घर में कोई पुरुष नहीं था. युक्ता की मां किचन में खाना बना रही थी. युक्ता अपनी चाची के साथ खेल रही थी. इसी क्रम में युक्ता बालकोनी में पहुंच गयी. बालकोनी के ग्रिल में छोटा सा दरवाजा है, जो खुला हुआ था. इसी दरवाजे से झांकने के क्रम में युक्ता नीचे गिर गयी. घटना के बाद बच्ची के घर के पास भीड़ जुट गयी.
मेडिकल दुकान की महिला कर्मी ने मचाया शोर
अपार्टमेंट से जिस जगह पर बच्ची गिरी, वहां सामने में मेडिकल दुकान है. दुकान में एक महिला काम कर रही थी. गिरने की आवाज सुनकर वह बाहर निकली तो देखा कि बच्ची गिरी है. महिला ने शोर मचाया. शोर सुनकर युक्ता के परिवार वालों ने बालकोनी से झांक कर देखा. इस बीच आसपास व अपार्टमेंट के लोग नीचे जुट गये. घटना के तुरंत बाद बच्ची को साईं मेडिकल ले जाया गया. जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए बोलेरो से टीएमएच ले जाया गया. टीएमएच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के शव को शीतगृह में रखा गया है.