फीडबैक के लिए चलाया जायेगा जागरूकता अभियान

जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सिटीजन फीडबैक के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और मानगो नगर निगम अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलायेगी. उक्त निर्णय शनिवार को मानगो नगर निगम कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. पांच जनवरी से मानगो नगर निगम के क्षेत्र में आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 2:19 AM

जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सिटीजन फीडबैक के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और मानगो नगर निगम अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलायेगी. उक्त निर्णय शनिवार को मानगो नगर निगम कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.

पांच जनवरी से मानगो नगर निगम के क्षेत्र में आने वाले सभी सोसायटी प्रशिक्षण संस्थान, कॉलेज, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि स्थानों में जाकर सिटीजन फीडबैक के लिए आम जनता को जागरूक करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने सभी सिटी मैनेजरों को दिया, ताकि आम जनता से आॅन लाइन फीडबैक लिया जा सके.

बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, नगर प्रबंधक जीतेंद्र कुमार, निशांत कुमार, सुश्री अनामिका निशा बागे, अनय राज, दिनेश्वर यादव नगर मिशन प्रबंधक, निर्मल कुमार, सुश्री स्मृति भेंगरा, नगर प्रबंधक सहायक अभियंता संतोष कुमार, कनीय अभियंता सुखराम मुंडा, सुबोध कुमार, नंदू कुमार, देवेश कुमार सहित कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.

सिटीजन फीडबैक पर मिलेगा 1500 अंक : सर्वेक्षण 2020 में 1969 पर कॉल करने पर ऑटो आंसरिंग मशीन द्वारा सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए एक दबाने पर आम जनता को कॉल आता है. इसमें सात सवालों का जवाब एक या दो नंबर का बटन दबाकर देना होगा. स्वच्छ सर्वेक्षण में 1500 नंबर का सिटीजन फीडबैक होता है. इसके उपरांत इसका अंक कुल सर्वेक्षण के अंकों में जोड़ा जाता है. यह सर्वेक्षण सिर्फ अंकों की तालिका के लिए नहीं, अपितु जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी है. ज्यादा से ज्यादा लोग सर्वेक्षण में भाग लें, जिससे आम नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें और सफाई व्यवस्था में अपना अहम योगदान दे सकें.

सफाई कर्मी प्रतिदिन निगम क्षेत्र के मुहल्ले, गली, बाजार, सड़क आदि जगहों की साफ-सफाई कूड़ा का निस्तारण व उसको उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करते हैं. इस कारण भारत में जमशेदपुर शहर स्वच्छता के प्रति जागरूकता और स्वच्छ शहर के नाम से एक अपनी पहचान बनाये हुए है. आम नागरिक, सामाजिक संस्था, स्कूल कॉलेज सहित अन्य जागरूक संगठनों के माध्यम से समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version