चुनाव में जमा नहीं करने वाले 29 लाइसेंसी के हथियार होंगे जब्त

जमा 1353 हथियारों को मुक्त करने का निर्देश, छोड़ना शुरू जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान आदेश के बाद भी लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करने वाले 29 लोगों का लाइसेंस रद्द करने के बाद जब्त कर लेने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है. हथियार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 2:19 AM

जमा 1353 हथियारों को मुक्त करने का निर्देश, छोड़ना शुरू

जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान आदेश के बाद भी लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करने वाले 29 लोगों का लाइसेंस रद्द करने के बाद जब्त कर लेने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है. हथियार जब्त करने के साथ-साथ जमा नहीं करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया है.
वहीं, बताया कि जमा लिए गये 1353 हथियारों को मुक्त करने का आदेश दिया है. एसएसपी के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों को आदेश भेजा गया है, जिसके बाद जमा लिए गये हथियारों को मुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
जिले में कुल 1610 लाइसेंसी हथियार हैं, जिन्हें चुनाव में जमा करने के लिए अलग-अलग तिथि तय कर आदेश दिया गया था. 1610 में से 228 बैंक व कंपनी की सुरक्षा के लिए हथियारों को जमा करने से मुक्त रखा गया था तथा 28 व्यक्तिगत लोगों को छूट दी गयी थी, जिन्हें चुनाव नजदीक आने पर जमा करने का निर्देश दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version