जेसीबी ने तोड़ा पाइप, जलापूर्ति ठप, पानी के लिए मचा हाहाकार
जमशेदपुर : मानगो एनएच 33 में मानगो जलापूर्ति योजना का पाइप फटने से शनिवार को कई इलाकों में पानी की आपूर्ति ठप रही. जलापूर्ति नहीं होने से पानी का इलाके में हाहाकार मच गया है. इससे चार हजार लोग प्रभावित हुए है. मानगो एनएच 33 में चंद्रावती नगर के समीप नाला निर्माण के लिए जेसीबी […]
जमशेदपुर : मानगो एनएच 33 में मानगो जलापूर्ति योजना का पाइप फटने से शनिवार को कई इलाकों में पानी की आपूर्ति ठप रही. जलापूर्ति नहीं होने से पानी का इलाके में हाहाकार मच गया है. इससे चार हजार लोग प्रभावित हुए है. मानगो एनएच 33 में चंद्रावती नगर के समीप नाला निर्माण के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदा जा रहा था. इसी दौरान मानगो जलापूर्ति योजना की राइजिंग लाइन का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था. अनुमान है कि पांच दिन बाद ही इलाके में जलापूर्ति हो सकेगी.
शनिवार को एनएच 33 किनारे डिमना बस्ती, हिल व्यू कॉलोनी, साधु कॉलोनी, जयपाल बस्ती, खड़िया बस्ती सहित कई इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकी. बताया जाता है कि बिना पीएचइडी को सूचना दिये ही एनएच 33 में नाला की खुदाई जेसीबी से करायी जा रही थी. पूर्व में एनएच कार्य में पीएचइडी को सूचना देकर अधिकारियों की मौजूदगी में खुदाई की जाती थी. इस बार बिना पीएचइडी को सूचना दिये ही एनएच के ठेकेदार द्वारा कार्य किया गया. इससे पाइप का पता नहीं चल सका.