बाइक छोड़ भागने वाले युवकों से हुई पूछताछ

आदित्यपुर : गत वर्ष 10 नवंबर को राममड़ैया में पिस्तौल व बाइक छोड़ कर भागने के आरोप में युवकों को 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर लेकर आदित्यपुर थाना में पूछताछ की गयी. इस दौरान कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले जुगसलाई निवासी अमन कुमार सिंह व एच रोड आदित्यपुर बस्ती निवासी नसीम उर्फ गुरुआ उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 8:18 AM

आदित्यपुर : गत वर्ष 10 नवंबर को राममड़ैया में पिस्तौल व बाइक छोड़ कर भागने के आरोप में युवकों को 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर लेकर आदित्यपुर थाना में पूछताछ की गयी. इस दौरान कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले जुगसलाई निवासी अमन कुमार सिंह व एच रोड आदित्यपुर बस्ती निवासी नसीम उर्फ गुरुआ उर्फ आफत ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.

थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि घटना के दिन अमन चूनाभट्ठा में रहने वाली अपनी प्रेमिका को लेकर बिष्टुपुर गया था. वापसी के क्रम में राममड़ैया में कुछ लोगों ने उन पर फब्तियां कसी थी. इसके कारण अमन पार्वती घाट पहुंचा, वहां उसने नसीम व अमन थापा से मुलाकात की. इसके बाद तीनों एक ही बाइक से राममड़ैया पहुंचे. यहां उनका जमकर विरोध हो गया.
इससे वे झाड़ी में पिस्तौल फेंककर अपनी बाइक छोड़ वहां से फरार हो गये. घटना स्थल से पुलिस ने पिस्तौल व बाइक जब्त किया था. उक्त पिस्तौल तीनों ने मिलकर खरीदा था. अमन पहले भी बिष्टुपुर थाने से एक आपराधिक मामले में जेल जा चुका है. इस मामले में आदित्यपुर पुलिस लगातार तहकीकात करने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version