फ्लैग) टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव. 26 को होगा मतदान, शाम में होगी गणना
वरीय संवाददाता,जमशेदपुर
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 85 कमेटी मेंबर पद के लिए हो रहे चुनाव के लिए गुरुवार को 137 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा. शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. इसके उपरांत प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा. 23 नवंबर को नामांकन पत्र की जांच के उपरांत प्रत्याशियों की सूची प्रकशित होगी. 25 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. नामांकन वापसी के उपरांत फाइनल प्रत्याशियों की सूची और मतदान पत्र के नमूना का प्रकाशन होगा. जबकि 26 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान के उपरांत शाम छह बजे से ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में मतगणना शुरू होगी. मतगणना के समाप्ति के उपरांत नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की पहली बैठक होगी. देर रात पदाधिकारियों का चुनाव होगा. गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन कर दिया गया. यूनियन के 5516 कर्मचारियों की सदस्यता वाली टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन 85 कमेटी मेंबर को चुनने के लिए मतदान करेंगे. चुने गये कमेटी मेंबर से 25 ऑफिस बियरर चुने जायेंगे.
वर्ल्ड ट्रक में सबसे ज्यादा 10 प्रत्याशी
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव में सबसे ज्यादा वर्ल्ड ट्रक से दस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा. नामांकन पत्र खरीदने वालों में आरआर दुबे, जुगनू बर्मा, मनोज कुमार सिंह, संतोष जायसवाल, भोला सिंह, डीजे घोष, अनूप सिंह, प्रवीण सिंह, सीबी सिंह, संतोष सिंह शामिल हैं.
फाउंड्री से अध्यक्ष, एक्सल से महामंत्री के खिलाफ किसी ने नहीं खरीदा फॉर्म
टाटा मोटर्स के फाउंड्री डिवीजन से यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, सैकत भट्टाचार्य, रणविजय सिंह, एसके महंती, चंद्रशेखर और महामंत्री आरके सिंह ने एक्सल डिवीजन, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने एक्सल डिवीजन, उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने एक्सल डिवीजन, फ्रेम शॉप, प्लांट वन से लखन पाल सिंह, पुष्पेंद्र मिश्रा, नेक मोहम्मद, संजीव कुमार, पप्पू पांडेय, हीट ट्रीटमेंट से केपी शर्मा, मनोज तिवारी, नवीन सोंलकी, अजय सिंह, मिथलेश दास, व्हीकल फैक्ट्री वन से अजय भगत, विश्वजीत सिंह, प्रफ्फुल सिंह, सुबोध सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा.
प्रकाश विश्वकर्मा, वरूण के खिलाफ उतरे प्रत्याशी
यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा (प्लांट थ्री) और वरूण के खिलाफ इस बार नियाज अहमद, मनोज कुमार ने नामांकन पत्र खरीदा है. जबकि प्लांट थ्री कैब फिटमेंट लाइन से हरदीप सिंह सैनी, विनय कुमार झा, प्राइमा फिटमेंट लाइन से संजय मिश्रा, डी सिंह, उमेश, अरविंद, संतोष, विनय, धमेंद्र शर्मा, भूषण, ट्रेनिंग व ट्रांसपोर्ट से भारती रानी, अरविंद्र, अशोक, हॉस्पिटल से लवि शर्मा, दीपक कुमार फ्रेम मेंटेनेंस से रज्जू श्रीवास्तव, सिक्यूरिटी से संजीव रंजन, एलपी फिटमेंट लाइन से शशि भूषण प्रसाद, एक्सल डिवीजन से एसएन सिंह, प्लांट थ्री मेंटेनेंस से नवीन कुमार, 5000 से लाल बाबू सिंह, सेकेंड एसेंबली लाइन व ट्रांसपोर्ट से शंभु प्रसाद, अली रज्जा, संजीव दास, मुरली मौर्या, चरणजीत सिंह, प्रेम, एक्सल डिवीजन से जय नारायण सिंह, विनोद उपाध्याय, विजय कुमार सिंह, एक्सल डिवीजन से सैयद मनव्वर, अश्चिनी तिवारी, एचवीटीएल डिवीजन क्वालिटी मेंटेनेंस से संतोष कुमार, अमित कुमार आदि ने फॉर्म लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है