पार्श्व गायिका श्रद्धा दास को कोर्ट से मिली जमानत

छठ पूजा में सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का मामला जमशेदपुर : एग्रिको मैदान में सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से छठ पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विलंब तक कार्यक्रम करने के मामले में शुक्रवार पार्श्व गायिका और लिटिल चैंप विजेता श्रद्धा दास को कोर्ट से जमानत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 3:00 AM

छठ पूजा में सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का मामला

जमशेदपुर : एग्रिको मैदान में सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से छठ पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विलंब तक कार्यक्रम करने के मामले में शुक्रवार पार्श्व गायिका और लिटिल चैंप विजेता श्रद्धा दास को कोर्ट से जमानत मिल गयी. मामले में श्रद्धा दास की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी.

मालूम हो कि छठ पूजा के अवसर पर सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से एग्रिको मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से रात 10 बजे तक की अनुमति दी गयी थी, लेकिन कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा.

इसकाे लेकर कुछ राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने उपायुक्त से कार्यक्रम के दौरान नेहा कक्कड़ और श्रद्धा दास पर आपत्तिजनक गाना गाने का आरोप लगाया था और आयोजन समिति पर कार्रवाई करने की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version