आपके फीडबैक से शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में बन सकता है नंबर
1969 पर कॉल कर देना है फीडबैक जमशेदपुर : केंद्रीय शहरी और आवास मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण लीग-2020 का ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक लेना शुरू कर दिया है. लोगों की पहल से जमशेदपुर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में नंबर वन हो सकता है. इसके लिए जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद के लोगों को […]
1969 पर कॉल कर देना है फीडबैक
जमशेदपुर : केंद्रीय शहरी और आवास मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण लीग-2020 का ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक लेना शुरू कर दिया है. लोगों की पहल से जमशेदपुर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में नंबर वन हो सकता है. इसके लिए जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद के लोगों को 1969 पर फोन कर सवालों के जवाब देने होंगे. लोगों के सकारात्मक जवाब से स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन रैकिंग हासिल करने में शहर को 1500 अंक मिलेंगे.
इस तरह शहरवासी दे सकते हैं फीडबैक
1969 हेल्पलाइन, स्वच्छता एप कॉल, स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पोर्टल और वोट फॉर यूअर सिटी एप से शहरवासी अपना फीडबैक दे सकते हैं. शहरवासी मोबाइल नंबर देकर फीडबैक दे सकते हैं. इससे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा.
आठ में से पांच सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब आपको पता होगा, तभी आप सही जवाब दे सकेंगे, जबकि सफाई से जुड़े तीन सवालों का जवाब लोगों को अपने अनुभव के आधार पर देना होगा.