रिंग नंबर 68 और 70 में किर्तुज जंपी व 69 में ल्यूकी बेस्ट इन शो

जमशेदपुर : जमशेदपुर केनल क्लब की ओर से आयोजित एनुअल डॉग शो में रविवार को हुए पुरस्कार वितरण समारोह में डॉग किर्तुज जंपी का जलवा रहा. उसे रिंग नंबर 68 और 70 चैंपियनशिप में बेस्ट इन शो का पुरस्कार मिला. जबकि रिंग नंबर 69 चैंपियनशिप में डॉग ल्यूकी को बेस्ट इन शो का खिताब दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 9:58 AM

जमशेदपुर : जमशेदपुर केनल क्लब की ओर से आयोजित एनुअल डॉग शो में रविवार को हुए पुरस्कार वितरण समारोह में डॉग किर्तुज जंपी का जलवा रहा. उसे रिंग नंबर 68 और 70 चैंपियनशिप में बेस्ट इन शो का पुरस्कार मिला. जबकि रिंग नंबर 69 चैंपियनशिप में डॉग ल्यूकी को बेस्ट इन शो का खिताब दिया गया.

किर्तुज जंपी के ऑनर बेंगलुरु के रितेश मित्तल हैं. तीन साल के डॉग के हेंडलर बेंगलुरु के ही मैथ्यू जॉन हैं. इस डॉग को बेस्ट ब्रिड इन इंडिया का खिताब मिल चुका है.
ढाई साल के ल्यूकी के ऑनर कोलकाता के पल्लव शाह हैं. इसकी हेंडलर रूस की केसिना नोवोजिलोवा हैं. इस डॉग को वर्ष 2016 और 2017 में बेस्ट पपी ऑफ द इयर घोषित किया गया था. शो में अन्य विजेता भी पुरस्कृत किये गये. जमशेदपुर केनल क्लब की प्रेसिडेंट रुचि नरेंद्रन और जज बेलारूस की डॉ एम विअरबिट्सकया ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version