जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए चलाये जा रहे अभियान में पांच जनवरी से अब तक 16 हजार शहरवासियों ने फीडबैक दिया है. अक्षेस की टीम द्वारा रविवार को जुबिली पार्क, टाटा जू एवं पीएंडएम मॉल में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में जमशेदपुर को प्रथम स्थान दिलाने में नागरिक सहभागिता अौर उनके मतदान के बारे में बताया. काफी संख्या में लोगों ने स्वच्छ सर्वेक्षण में मतदान किया अौर मोबाइल एप के माध्यम से आठ सवालों का जवाब दिया.
Advertisement
जमशेदपुर के 16 हजार लोगों ने दिया फीडबैक
जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए चलाये जा रहे अभियान में पांच जनवरी से अब तक 16 हजार शहरवासियों ने फीडबैक दिया है. अक्षेस की टीम द्वारा रविवार को जुबिली पार्क, टाटा जू एवं पीएंडएम मॉल में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में जमशेदपुर को प्रथम स्थान दिलाने में नागरिक सहभागिता अौर उनके […]
जुबिली पार्क में लगाये गये सर्वेक्षण के स्टैंड के पास लोगों ने सेल्फी ली अौर जमशेदपुर को प्रथम स्थान दिलाने की प्रतिक्रिया दी. अक्षेस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर प्रतिक्रिया देने की अपील की. अॉन लाइन कॉल के माध्यम से अब तक 16 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना मत-फीडबैक दिया.
पार्क में घूमने आये छात्र-छात्राअों सर्वेक्षण में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी गयी अौर उन्होंने तस्वीर भी खिंचवायी. कार्यक्रम में अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, जुस्को (टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लि.) के पदाधिकारी अरुण विद्युत, ईश्वर राव, आलोक नगर प्रबंधक रवि भारती, सोनल सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement