मकर संक्रांति कल, तिलकुट की खुशबू से सुगंधित हुआ जमशेदपुर का बाजार
शहर के बाजारों में बाहर के दुकानदारों ने भी लगायी है दुकानजमशेदपुर: मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जायेगा. इसके लिए बाजार पूरी तरह से सज चुका है. पूरे बाजार में जगह-जगह अस्थायी तौर पर तिलकुट की दुकाने सजी हुई है. खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही है. सोमवार की शाम […]
शहर के बाजारों में बाहर के दुकानदारों ने भी लगायी है दुकान
जमशेदपुर: मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जायेगा. इसके लिए बाजार पूरी तरह से सज चुका है. पूरे बाजार में जगह-जगह अस्थायी तौर पर तिलकुट की दुकाने सजी हुई है. खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही है. सोमवार की शाम बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. तिलकुट बाजार में तिलकुट की वैराइटी के अनुसार कीमत है. कई दुकानदारों बाहर के कारीगरों को बुलाकर तिलकुट बनवा रहे हैं. कुछ बाहर के दुकानदारों ने भी शहर में अस्थायी तिलकुट का दुकान लगाया है.
साकची रामलीला मैदान में गया से आये तिलकुट दुकानदार शंकर प्रसाद ने बताया कि वे करीब 15 दिन पहले यहां आये थे. अपनी पूरी टीम के साथ और विभिन्न तरह के तिलकुट बनाकर दुकान लगाये हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बाजार मंदा है. पिछले साल की अपेक्षा ग्राहक काफी कम दिख रहे हैं. मंगलवार को लोगों की भीड़ जुटेगी. हालांकि तिलकुट का बाजार ठंड के मौसम तक चलता है.
तिलकुट का रेट
खोवा तिलकुट-220 रुपये किलो, गुड़ तिलकुट 160 से 180 रुपये किलो, चीनी तिलकुट 180 से 200 रुपये किलो, गुड़ बादाम 120 रुपये किलो, रेवड़ी 120 रुपये किलो, तिल पट्टी -200 रुपये किलो, लाई -20 रुपये पैकेट, काला तिल व सफेद तिल लड्डू 20 रुपये पैकेट