वन नेशन-वन कार्ड को लेकर पूर्वी सिंहभूम में तैयारी पूरी, अब देश में कहीं भी कार्ड से राशन लेने की होगी छूट

कुमार आनंद जमशेदपुर : राज्य में वन नेशन वन कार्ड जल्द लागू होने वाला है. इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिले ने आइएम पीडीएस सॉफ्टवेयर से जुड़ने की सभी तैयारी पूरी कर ली है. जिले के सभी 11 प्रखंडों व निकायों में कुल 1490 पीडीएस दुकानदारों के इ-पॉस मशीन में 4.6 एडवांस वर्जन को अपलोड कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2020 12:03 PM

कुमार आनंद

जमशेदपुर : राज्य में वन नेशन वन कार्ड जल्द लागू होने वाला है. इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिले ने आइएम पीडीएस सॉफ्टवेयर से जुड़ने की सभी तैयारी पूरी कर ली है. जिले के सभी 11 प्रखंडों व निकायों में कुल 1490 पीडीएस दुकानदारों के इ-पॉस मशीन में 4.6 एडवांस वर्जन को अपलोड कर दिया गया है. अब तक इ-पॉश मशीन में 4.5 वर्जन का सॉफ्टवेयर था. एडवांस वर्जन में जिले के 6.24 लाख कार्डधारी (3.49 लाख पीएच श्रेणी के, 58,708 अंत्योदय श्रेणी के व 2,15,742 कार्डधारी) को नजदीक के राशन दुकानों में राशन मिल सकेगा.
जिले में राशन कार्डधारी
पीएचएच कार्डधारी – 3,49,874
अंत्योदय- 58,708
सफेद राशन कार्डधारी- 2,15,742
वन नेशन-वन कार्ड को लेकर सरकार से मिले निर्देश के अनुरूप जिले में जरूरी कार्य व तैयारी पूरी कर ली गयी है.
नवीन कुमार, जिला अापूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version