जमशेदपुर : अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में युवक की मौत
जमशेदपुर : अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस में गिरिडीह के रहनेवाले युवक पप्पू पंडित (32 वर्षीय) की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गयी. यह घटना ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचने से पूर्व हुई. पप्पू पंडित गुजरात में काम करता था अौर छुट्टी में घर वापस लौट रहा था. इधर, शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन में ट्रेन के पहुंचने […]
जमशेदपुर : अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस में गिरिडीह के रहनेवाले युवक पप्पू पंडित (32 वर्षीय) की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गयी. यह घटना ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचने से पूर्व हुई. पप्पू पंडित गुजरात में काम करता था अौर छुट्टी में घर वापस लौट रहा था. इधर, शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन में ट्रेन के पहुंचने पर बेसुध हालत में पप्पू पंडित को उनके परिजन व साथी ने ट्रेन से नीचे उतारा. हालत देखते हुए अॉन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना रेलवे डॉक्टर को दी. बाद में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.