नो-इंट्री के कारण एनएच निर्माण हो रहा है प्रभावित
जमशेदपुर : फूलपाल से जादूगोड़ा चौक तक भारी वाहनों के दिन में परिचालन पर रोक होने के कारण एनएच फोरलेन निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. इसको लेकर एनएचएआइ ने जिला प्रशासन से पत्थर लदे वाहनों को दिन में चलाने की अनुमति देने की मांग की है. एनएचएआइ के महाप्रबंधक सह परियोजना निदेशक सदरे आलम […]
जमशेदपुर : फूलपाल से जादूगोड़ा चौक तक भारी वाहनों के दिन में परिचालन पर रोक होने के कारण एनएच फोरलेन निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. इसको लेकर एनएचएआइ ने जिला प्रशासन से पत्थर लदे वाहनों को दिन में चलाने की अनुमति देने की मांग की है.
एनएचएआइ के महाप्रबंधक सह परियोजना निदेशक सदरे आलम ने उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि एनएच 18 (पूर्व में एनएच-33) में महुलिया से शहरबेड़ा (चांडिल) तक फोरलेन का निर्माण कार्य मेसर्स आयरन ट्रेंगल द्वारा किया जा रहा है.
इसके लिए पत्थर सरमदा माइंस हाता से लाया जा रहा है, जिसके लिए गालूडीह से जादूगोड़ा होते हुए निर्मल महतो चौक (दिघी) तक जाने के लिए फूलपाल चौक से होते हुए मऊभंडार की अोर जाना पड़ता है. घाटशिला के एसडीअो के चार जनवरी को जारी आदेश के अनुसार फूलपाल चौक से जादूगोड़ा तक भारी वाहनों का परिचालन सुबह पांच से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित है.
इस मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन रात 10 से सुबह पांच बजे तक ही किया जा सकता है. एसडीअो के आदेश के अनुपालन से एनएच फोरलेन का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. महाप्रबंधक ने उपायुक्त से पत्थर लाने-ले जाने में इस्तेमाल गाड़ियों को दिन में चलाने की अनुमति देने की मांग की है.