जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत पलंग मार्केट के समीप रविवार को दिनदहाड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी बनकर दो युवकों ने ट्रक चालक चाकुलिया निवासी रजनीकांत से मोबाइल की छिनतई कर ली. ट्रक चालक ने मामले की शिकायत साकची थाना में की.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
ट्रैफिक पुलिस बन खलासी से मोबाइल छीना, दो धराये
Advertisement
जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत पलंग मार्केट के समीप रविवार को दिनदहाड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी बनकर दो युवकों ने ट्रक चालक चाकुलिया निवासी रजनीकांत से मोबाइल की छिनतई कर ली. ट्रक चालक ने मामले की शिकायत साकची थाना में की. साकची पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवकों में […]

ऑडियो सुनें
साकची पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवकों में कपाली रहमत नगर निवासी मो. आलम और टेल्को बारीनगर निवासी मो इरशाद शामिल है.
चालक रजनीकांत के बयान पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चालक रजनीकांत के अनुसार वह दिल्ली से कंटेनर में सामान लेकर टेल्को गया था. वापसी के क्रम में गलती से वह गाड़ी लेकर नो एंट्री में घुस गया. मानगो बस स्टैंड के समीप खड़े ट्रैफिक जवानों ने उसे रोका. इसी बीच दो युवक गाड़ी के केबिन में चढ़ गये और उनसे रुपये की मांग की. दोनों ने अपना परिचय ट्रैफिक पुलिस के जवानों के रूप में दिया.
इसी बीच एक युवक ने खलासी का मोबाइल छीन लिया और भागने लगा. शोर मचाने पर मौजूद पुलिस के जवानों ने लोगों की मदद से दोनों को खदेड़ कर पकड़ा. खलासी का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक पूर्व में मारपीट के मामले में जेल जा चुके हैं.
पूर्व में भी घट चुकी है घटना
नकली पुलिसकर्मी बनकर लोगों से लूटपाट की घटना पूर्व में भी घट चुकी है. पूर्व में बदमाश ने साकची शीतला मंदिर के पास सब्जी विक्रेता से पुलिसकर्मी बनकर साढ़े ग्यारह हजार रुपये छीन लिया था और उसकी पिटाई भी की थी. वही मानगो बस स्टैंड पलंग मार्केट के पास भी दो सब्जी विक्रेताओं से पुलिसकर्मी बनकर बदमाश ने लूटपाट की थी. मामले में पुलिस ने परसुडीह के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement