जमशेदपुर : सिक्किम गवर्नर कोलकाता रवाना
जमशेदपुर : सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. टाटानगर स्टेशन पर उन्होंने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा कि जमशेदपुर शहर अच्छा अौर साफ-सुथरा है. यहां आने से मन प्रसन्न हो जाता है. जमशेदपुर से उनका वर्षों से लगाव रहा है, इस कारण वे यहां अलग-अलग कारणों से आते-जाते रहे हैं. […]
जमशेदपुर : सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. टाटानगर स्टेशन पर उन्होंने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा कि जमशेदपुर शहर अच्छा अौर साफ-सुथरा है. यहां आने से मन प्रसन्न हो जाता है. जमशेदपुर से उनका वर्षों से लगाव रहा है, इस कारण वे यहां अलग-अलग कारणों से आते-जाते रहे हैं.
वह रविवार को जमशेदपुर में आयोजित चौरसिया समाज के गोल्डन जुबली समारोह में शामिल होने के लिए जमशेदपुर पहुंचे थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे शाम में बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस से कोलकाता लौट गये. इस अवसर पर उनके ओएसडी मनोज संंधवार, एडीसी विकास कुमार, अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामदरश चौधरी, प्रवक्ता दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष अरुण तिवारी के अलावा प्रोटोकॉल में टाटानगर स्टेशन निदेशक एचके बलमुचु और टाटा रेल पुलिस के दारोगा चंद्रभूषण अन्य अधिकारी मौजूद थे.