पत्नी की हत्या कर पति ने कर ली खुदकुशी

जमशेदपुर/सरायकेला : सरायकेला के विराम चंद्रपुर गांव में राजन तियू ने अपने पूरे परिवार को मार डालने की कोशिश की. पहले उसने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. फिर अपने तीन बच्चों को लहूलुहान कर दिया. बाद में खुद आत्महत्या कर ली. दो मासूम की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद राजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2020 2:34 AM

जमशेदपुर/सरायकेला : सरायकेला के विराम चंद्रपुर गांव में राजन तियू ने अपने पूरे परिवार को मार डालने की कोशिश की. पहले उसने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. फिर अपने तीन बच्चों को लहूलुहान कर दिया.

बाद में खुद आत्महत्या कर ली. दो मासूम की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद राजन तियू (55) व उसकी पत्नी बुधनी तियू (45) की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. जबकि, तीन बच्चे अनीता तियू (6), सुनीता तियू (5) व शिवा तियु (3) घायल हैं.
घायलों को पहले सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घटना मंगलवार अहले सुबह तीन बजे की बतायी जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक, राजन अपनी पत्नी बुधनी से हमेशा किसी बात को लेकर झगड़ा करता था. सोमवार रात सभी खाना खा कर सो गये. सुबह बच्चों के रोने की आवाज आयी, तो ग्रामीण पहुंचे. उसके घर पहुंचे. घर का दरवाजा अंदर से बंद था.
जब दरवाजा नहीं खुला, तो ग्रामीणों ने छप्पर हटा कर देखा. यहां का नजारा देख लोगों के होश उड़ गये. परिवार के पांच लोग लहूलुहान स्थिति में बेहोश पड़े थे. घटना की सूचना मुखिया वीरेंद्र केराई को दी गयी. सरायकेला पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सभी को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को एमजीएम रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version