पश्चिमी सिंहभूम में सामूहिक नरसंहार : गांव में संसाधन की कमी नहीं, घरों में एलइडी टीवी, फ्रीज, कूलर व मोबाइल भी

जमशेदपुर : चक्रधरपुर शहर से 56 किलोमीटर दूर बुरुगुलीकेरा गांव पहुंचने के लिए कच्ची सड़क से जाना पड़ता है. गांव में करीब 100 परिवार रहता है. ग्रामीण ज्यादा शिक्षित नहीं है. हालांकि ग्रामीण एलइडी टीवी, फ्रीज, कूलर और महंगे मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. बुधवार को वारदात के बाद उपायुक्त अरवा राजकमल और एसपी इंद्रजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 7:58 AM
जमशेदपुर : चक्रधरपुर शहर से 56 किलोमीटर दूर बुरुगुलीकेरा गांव पहुंचने के लिए कच्ची सड़क से जाना पड़ता है. गांव में करीब 100 परिवार रहता है. ग्रामीण ज्यादा शिक्षित नहीं है. हालांकि ग्रामीण एलइडी टीवी, फ्रीज, कूलर और महंगे मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. बुधवार को वारदात के बाद उपायुक्त अरवा राजकमल और एसपी इंद्रजीत महथा ने गांव का भ्रमण किया. कई घरों में एलइडी टीवी, फ्रीज, कूलर पाया गया. उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि ग्रामीणों के पास संसाधन की कमी नहीं है. उनके घरों में एलइडी टीवी, फ्रीज, कूलर है. कई युवकों के पास महंगे मोबाइल हैं.
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र का काफी विकास हुआ है. क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम चल रहा है. जल्द मोबाइल कंपनी से बात कर क्षेत्र में टावर लगाया जायेगा, ताकि मोबाइल नेटवर्क सही तरीके से काम कर सके.
कब क्या हुआ
मंगलवार
पुलिस को गुदड़ी के बुरुगुलीकेरा में सात लोगों की हत्या की सूचना मिली
एसपी ने डीसी को दी मामले की जानकारी
एसपी इंद्रजीत महथा, एएसपी अभियान प्रणव शाम को घटनास्थल पहुंचे
शाम को ही सोनुआ सीआरपीएफ कैंप में डीआइजी पहुंचे
बुधवार
3:00 बजे सुबह डीसी अरवा राजकमल घटना स्थल के लिए रवाना
सुबह 8:00 बजे एसपी इंद्रजीत महथा व सीआरपीएफ के कमांडेंट आनंद जेराई पुलिस जवान के साथ पहुंचे गांव
सुबह 9:00 बजे गुदड़ी बीडीओ गांव पहुंचे
सुबह 9:30 बजे सर्च अभियान के दौरान पुलिस को जंगल से मिले शव
सुबह 11:00 बजे उपायुक्त पहुंचे बुरुगुलीकेरा गांव
सुबह 11:15 बजे ग्रामीणों को जिला प्रशासन ने समझाया
दोपहर 3:00 बजे कोल्हान डीआइजी कुलदीप द्विवेदी लोढ़ाई स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचे
शाम 4 :00 बजे लोढ़ाई पुलिस कैंप में डीसी-एसपी ने की प्रेस वार्ता

Next Article

Exit mobile version