टाटा स्टील: वेज रिवीजन समझौता आज!

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए वेज रिवीजन का मसौदा लगभग तैयार हो गया है. सूत्रों की मानें, तो शुक्रवार को ही वेज रिवीजन पर समझौता हो सकता है. अगर किसी वजह से मामला लटका, तो यह समझौता शनिवार को होगा. इसको लेकर यूनियन के सारे पदाधिकारियों ने चुप्पी साध ली है, जबकि मैनेजमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 8:59 AM

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए वेज रिवीजन का मसौदा लगभग तैयार हो गया है. सूत्रों की मानें, तो शुक्रवार को ही वेज रिवीजन पर समझौता हो सकता है. अगर किसी वजह से मामला लटका, तो यह समझौता शनिवार को होगा. इसको लेकर यूनियन के सारे पदाधिकारियों ने चुप्पी साध ली है, जबकि मैनेजमेंट कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

इस बीच टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन गुरुवार को ही जमशेदपुर आये, जबकि उन्हें शुक्रवार को वापस लौटना था. बदले हुए कार्यक्रम के तहत शनिवार को एमडी को बाहर जाना है. इस कारण यह उम्मीद जतायी जा रही है कि शुक्रवार को ही समझौता हो जायेगा. इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है.

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के साथ एक राउंड की वार्ता हुई. इसके बाद एचआरआइआर के अन्य स्तर के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु ने एमडी ऑफिस के एचआरआइआर के पदाधिकारी पीआर प्रसाद समेत तमाम अधिकारियों के साथ वेज रिवीजन को लेकर विचार-विमर्श किया. समझौते की तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. समझौते के मिनट्स को भी तैयार कर लिया गया है. बताया जाता है कि कुछ मामलों पर अंतिम दौर की बातचीत टाटा स्टील के एमडी के स्तर पर होगी. इसके बाद समझौता को अंतिम रूप दिया जायेगा. गौरतलब है कि 14 अगस्त को टाटा स्टील की वार्षिक आमसभा है. अगर समझौता नहीं हुआ, तो यूनियन आमसभा में नहीं जा सकता. लिहाजा, इसकी ज्यादा संभावना है कि समझौते पर सहमति हो जाये. इधर इस बारे में यूनियन के सारे टॉप थ्री पदाधिकारी चुप्पी साधे हैं .

Next Article

Exit mobile version