12 करोड़ का टेंडर मैनेज करने आया था, जेएनएसी में अपराधी हरीश गिरफ्तार

जमशेदपुर: साकची जेएनएसी में चल रहे टेंडर को मैनेज करने आया कुख्यात अपराधकर्मी हरीश कुमार सिंह को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके चार साथियों को भी पकड़ा है, जिससे पूछताछ जारी है. हरीश के पास से एक रिवाल्वर समेत तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. हरीश को पकड़ने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 9:01 AM

जमशेदपुर: साकची जेएनएसी में चल रहे टेंडर को मैनेज करने आया कुख्यात अपराधकर्मी हरीश कुमार सिंह को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके चार साथियों को भी पकड़ा है, जिससे पूछताछ जारी है.

हरीश के पास से एक रिवाल्वर समेत तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. हरीश को पकड़ने के दौरान गोलमुरी थानेदार मो नेहालुद्दीन को दाये हाथ की अंगुली में चोट लगी है.

मानगो अक्षेस एवं जमशेदपुर अक्षेस में नगर विकास की लगभग 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का टेंडर डाला गया और शाम में खोला गया. गुरुवार को हरीश अपने साथियों के साथ जेएनएसी में आया. उसके साथ आये सभी अपराधकर्मी हथियार से लैसे थे. जेएनएसी में टेंडर की प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान वह पिस्तौल का भय दिखा कर किसी व्यक्ति विशेष के लिए ठेका मैनेज करने की कोशिश करने लगा.

बारीडीह के ठेकेदार की हत्या करना चाहता था
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जेएनएसी के टेंडर में हरीश बारीडीह के एक ठेकेदार की हत्या करना चाहता था. इसलिए साथियों के साथ आया था. ठेकेदार जेएनएसी कार्यालय के एक कमरे में बैठा था. अन्य ठेकेदार भी वहां बैठे थे. इस वजह से हरीश अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सका. ठेकेदार का एक अन्य सहयोगी बाहर घूम रहा था, जिससे हरीश की मुलाकात हो गयी. हरिश हथियार निकालकर ठेकेदार के सहयोगी को चमकाने का प्रयास कर रहा था. इस बीच पुलिस पहुंच गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version